बरेली के कैंट विधानसभा के तहसील सदर मतदान केंद्र पर दुल्हन निशा ने विदा होते ही पति धर्मेंद्र के साथ मतदान किया। बाद में ससुराल गई, मतदान केंद के बाहर आते हुए निशा। दूसरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए तानिया ने कहा कि हमें यह मौका पांच साल बाद मिलता है। इस बार मेरी शादी के वक्त मतदान की तारीख आई। इससे यह मेरे लिए और खास हो गया।
हौसले बुलंद हों तो कोई बाधा आपका रास्ता नहीं रोक सकती। इसकी नजीर बुधवार को मतदान के दौरान दिखी। कही बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति देते दिखे तो विकलांगता भी दिव्यांगों से उनका मताधिकार का हक नहीं छीन सकी। बिजनौर में पोलिंग बूथ नम्बर 128 पर विकलांग महिला ने अपना वोट डाला।