28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

विदेशी जेलों में बंद हैं साढ़े 7 हजार से ज्यादा भारतीय

विदेशी जेलों में इस समय 7 हजार 615 भारतीय नागरिक बंद हैं. इनमें सबसे ज्यादा भारतीय खाड़ी देशों की जेलों में हैं. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि निजता कानूनों के कड़े प्रावधानों के चलते अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देश अपनी जेलों में बंद भारतीय नागरिकों के बारे में सूचनाएं साझा नहीं करते.

सिंह ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रोजगार सहित विभिन्न उद्देश्यों से विदेश गए भारतीय नागरिकों में से 7 हजार 615 भारतीय नागरिक विदेशी जेलों में बंद हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से एक हजार 801 भारतीय सऊदी अरब की जेलों में और एक हजार 214 भारतीय संयुक्त अरब अमीरात की जेलों में बंद हैं.

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने बताया कि मंत्रालय को दिसंबर 2016 में मिले आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे अनिवासी भारतीयों की संख्या करीब 1 करोड़ 16 लाख है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें