28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

विदेशी महिला ने शिर्डी के साईबाबा मंदिर में 28 लाख रुपए का सोने का मुकुट चढ़ाया |

शिर्डी (महाराष्ट्र), एजेंसी | इटली की एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध शिर्डी के साईबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपए मूल्य का सोने का मुकुट दान किया है। श्री साई बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साई दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है। तांबे ने बताया कि महिला पिछले नौ साल से साई बाबा की अनन्य भक्त है और प्रत्येक माह शिर्डी आती है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रद्राक्ष दान में दिए थे। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी।

इतालवी महिला ने कहा कि वह इटली में साई बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा कल साई बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें