केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद में बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी हमले किए. लेकिन हद तब हो गई जब शिष्टाचार की सारी सीमाएं लांघते हुए उन्होंने मोदी को नपुंसक तक कह डाला.
सीधे मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘तुम इतने मजबूत इंसान हो. प्रधानमंत्री बनना चाहते हो. लेकिन तुम गोधरा में लोगों की रक्षा नहीं कर पाए. कोई आया औऱ मारकर चला गया. उसके बाद हुए दंगे-फसाद नहीं रोक पाए. उसके बाद एहसान जाफरी के घर भीड़ गई और आग लगाई. तुम वह भी नहीं रोक पाए. हमारा आरोप यह नहीं है कि तुमने मरवाया है. हमारा आरोप यह है कि तुम नपुंसक हो.’
केंद्रीय मंत्री ने दंगों के मामलों में सजा काट रही गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी के बहाने भी मोदी को घेरा. उन्होंने कहा, ‘तुम्हारी मंत्री माया कोडनानी नाडिया और वडोदरा जाती है और वहा लोगों को मरवाती है. मै नही कह रहा उनको तो सुप्रीम कोर्ट ने क्लीनचिट नहीं दी, उम्रकैद की सजा सुनाई.’