सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां योगी सरकार में भी नही हटवाया गया शराब का ठेका शासन की मंशा पर पानी फेर रहे शराब के ठेकेदार शासन की मंशा विद्यलाय व् मंदिर आबादी के मध्य कोई शराब की दुकान नही हो सकती लेकिन पिसावां कस्वे के महोली मार्ग पर विद्यलाय के पास अंग्रेजी व् बियर शाप की दुकान कई वर्षों से खुली है प्रशासन,आबकारी विभाग के अधिकारियो का ध्यान इस ओर क्यों नही जाता है। मालूम हो कि बेचे लाल वाल कुँवरि विद्यालय से चाँद कदमो की दूरी पर अंग्रेजी शराब व् बियर शाप की दुकान खुली है जब कि पचास मीटर की दुरी पर भोले नाथ बाबा का मंदिर भी है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है जब कि शराब की दुकान के सामने से रोजना विद्यलाय के सैकड़ो छात्र-छात्राये गुजरते है आये दिन शराबी शराब पीकर गाली ग़ोलोज करते ऐसे में बच्चो के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सपा सरकार के समय में शराब की दुकान हटाने के लिए विद्यलाय व् पड़ोस के लोगो ने उच्च अधिकारियो से लिखित शिकायत भी की थी इसके बाबजूद कोई सुनवाही नही हुई अब लोगो मे उत्साह था कि योगी सरकार आयी है अब विद्यलय के पास से शराब का ठेका अवश्य हटवाया जायेगा लेकिन एक वर्ष बीत गये इसके बाबजूद खाऊ कामऊ नीत के चलते जिम्मेदार सुनने को तैयार ही नही है जब कि सप्रीम कोर्ट का भी सख्त निर्देश है कि विद्यलाय,मंदिर,आबादी के बीच कोई भी शराब की दुकान मौजूद नही हो सकती