सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विद्यालय के सामने बल्ली तार लगाकर रास्ता किया बंद शिक्षको ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी प्रधान प्रतिनिधि ने एसडीएम से शिकायत की
क्षेत्र के महम्दापुर नंबर 1 गांव मे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विधालय एक ही पास बने हुए है दोनों विधालय के सामने ग्रामीण जीतेंद्र,ललित पुत्र गण श्याम लाल ने बल्लिया गाड़ कर तार लगा दिया जब शिक्षक व बच्चे विधालय पहुंचे तो विधालय के सामने बल्ली लगाकर तार लगा हुआ था विधालय जाने का रास्ता बंद था शिक्षकों ने ग्राम प्रधान सुधा देवी के प्रतिनिधि सत्यदेव मिश्रा को जानकारी दी मौके पर पहुचे प्रधान प्रतिनिधि ने महोली एसडीएम नीरज पटेल को सूचना दी जिस एसडीएम ने थाने पर विधालय का रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने रास्ता खुलवाया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया विधालय की बाउंड्री वाल नहीं है सामने खाली पडी जमीन के सामने खेत है किसान जितेन्द्र ने बताया कि खेत का रकबा विधालय के पास तक है उन्होने बताया विधालय जाने के लिये रास्ता खुलवा दिया गया है लेखपाल को बुला कर जमीन की नापजोख कराया जायेगा