28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

विद्यालय में बच्चे की मौत में प्रबन्धक सहित बीईओ दोषी करार, शासन को लिखा पत्र

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI

पूर्व प्रकाशित खबर का हुआ असर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में विकास खण्ड महोली में ग्राम पँचायत रोहिला में गौरीशंकर बाल विद्या मन्दिर की दीवार सहित टीन सेट गिरने से एक बालक की मौत हो गयी वही 4 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे खण्ड शिक्षा अधिकारी महोली स्वदीप कनौजिया को विद्यालय पर कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर निलम्वित करने तथा इनकी संलिप्तता के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखा है जिसमे इस घटना का भी उल्लेख किया गया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में विकास खण्ड महोली में ग्राम पँचायत रोहिला में गौरीशंकर बाल विद्या मन्दिर की दीवार सहित टीन सेट गिरने से एक बालक की मौत हो गयी थी इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वदीप कनौजिया को कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन लगातार स्विच आफ ही बताता रहा किसी तरह बुलाया गया तो रात में अत्याधिक विलम्भ से पहुचे बीईओ को विद्यालय पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
दिये लेकिन उन्होंने तहरीर में न तो विद्यालय तथा प्रबन्धक का नाम नही लिखा जिससे यह साफ़ प्रतीत होता है कि विद्यालय के प्रबन्ध तन्त्र में इनकी संलिप्तता जाहिर होना होती है दूसरी बार निर्देशित करने पर नामजद नही किया इसलिये यह सब कुछ जानते हुये भी प्रबन्धक को बचा रहे है अतएव मुख्यालय पर तैनाथ बीईओ सजंय राय से दूसरी तहरीर दिलवाकर आरोपियों के नाम शामिल करवाया उनके द्वारा न तो घटनास्थल का निरीक्षण किया गया न तो सही रूप से पर्यवेक्षण ही ।इनका हीला हवाली करना निर्देशो पर समय से काम न करना मुख्यालय पर कभी न रुकना विभागीय कार्यो में समय से न पहुचना न ही विद्यालयों का समय से निरीक्षण करना आदि कृत्यो को देखते हुये निलम्बित करने सम्बन्धी शासन को पत्र लिख दिया है तथा मुख्यालय पर अटैच कर दिया गैर जनपद से आये अशोक यादव को महोली का खण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया है ।

जब इस प्रकरण सम्बन्धी विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार से जानकारी की तो उन्होंने कहा कि अब किसी भी खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी अगर किसी भी मामले में गलत तरीके से संलिप्तता पायी गयी तो उस पर इसी तरह से कार्यवाही की जायेगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें