28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

विद्यालय व गांव के लोगों तथा बच्चों ने सेना मे भर्ती होकर पाकिस्तान से बदला लेने का जज्बा दिखाया।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के ससुर्दीपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विधालय मे गांव के लोगों तथा बच्चों ने सेना मे भर्ती होकर पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही पुलवामा मे आतंकी हमले मे शहीद हुये सैनिकों की श्रंद्धाजलि देते हुये उनकी आत्मा व परिवार के लोगों को शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया इस अवसर ससुर्दीपुर के निवासी बिहार रेजीमेंट मेजर बृज किशोर शुक्ला 1991 मे सेवानिवृत्त ने पुलवामा मे देश के सैनिकों के शहीद होने पर गांव के लोगों को एकत्र कर लोगों की रगों मे पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ विधालय पहुंच कर छात्रो के साथ दो मिनट का मौन रखा पाकिस्तान की कायराना हरकत का बदला लेने के लिये सभी को सैना में भर्ती हो उन्होंने कहा फिर से देश की सेवा के लिये जाना चाहता हू पाकिस्तान से बदला ले सकूं इस अवसर पर गांव के समाज सेवी बांके लाल मिश्रा,दिनेश,प्रशांत ,अनुराग, कुलदीप ,कृष्ण पाल अमेंद् आदि सैकडों लोगों ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे बाजी करते हुये ससुर्दीपुर तिराहे पर पुतला फूंका
दो बार पाकिस्तान को धूल चटाई फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता पाकिस्तान यह कहना है ससुर्दी पूर निवासी पूर्व सैनिक यदुनाथ मिश्रा ने बताया कि 1965 तथा 70 मे पाकिस्तान को जंग मे खदेडा था सैकडों को धूल चटाई थी आज फिर से वहीं समय आ गया है श्री मिश्रा ने बताया कि 1971 मे बांम्बे इंजीनियरिंग हवलदार से सेवानिवृत्त हुआ हू उन्होंने बताया कि जी चहता है कि फिर से सेना मे जाकर पाकिस्तान की कायरता को सबक सिखा दूँ

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें