28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

विद्युत ट्रांसफारमर फुका भाकियू के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन…….

विद्युत ट्रांसफारमर फुका भाकियू के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।
​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- जनपद के जरवलरोड थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद में स्थापित 100 के• वी• ऐ• विद्युत ट्रांसफारमर फुक गया है जो काफी समय से ठीक न किये जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को भारी परेशानियां भोगनी पड रही हैं।इसी सन्दर्भ में आज शुक्रवार को इस गम्भीर नागरिक समस्या को लेकर भाकियू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व बिजली उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया, और विद्युत ट्रांसफारमर के नीचे ही इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, तथा जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया तथा एक मांग पत्र जिलाधिकारी बहराइच को सम्बोधित भेजकर, तत्काल प्रभाव से फुके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की गयी।
इस मौके पर भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के ग्राम पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने आक्रोश प्रगट करते हुए कहा कि तीन माह से लगातार चार बार विद्युत ट्रांसफारमर फुक चुका है और चार हजार ग्रामवासी तीन माह से अंधेरे में रहने को मजबूर है। उन्होनें कहा कि बार बार बिजली विभाग की तरफ से खराब विद्युत ट्रांसफारमर गाँव भेज दिया जाता है, या फिर बिजली उपभोक्ता अधिक होने के कारण से बार बार 100 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर फुक जाता है। इसलिए अब 250 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर लगवाया जाए, इस गम्भीर समस्या पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों को लिखित में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन अभी तक बिजली विभाग की ओर से फुके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने का कोई भी काम नही किया गया है। और बिजली विभाग के कर्मचारीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने के नाम पर बिजली कर्मचारीयों की ओर से धन की मांग की जा रही है। अतः हम सभी लोग बिजली कर्मचारीयों की कार्यशैली से दुखी होकर, घोर निंदा करते है।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए किसान नेता भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के मुख्य जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र “अन्ना” ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को 72 घन्टों के अन्दर ही बदल दिया जाए, लेकिन बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों द्वारा इस गम्भीर विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों का भी पालन बिजली विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है, जिससे बिजली उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। तथा चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अन्दर फुके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को नहीं बदला गया, तो हम सभी किसान व बिजली उपभोक्ताओं को मजबूर होकर, जरवल कस्बा में स्थापित पावर स्टेशन का घेराव करके, भारी जन आन्दोलन करेगें, जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों की होगी।

इस मौके पर मो• जाहिद अहमद, मो• साजिद अहमद, राजवीर गौतम, राम आधार, आशीष यादव, कैलाश सोनी, मन्ना अहमद, सुफिया बेगम, तरन्नुम फातिमा, राबिया बेगम, शफीना खातून, हाजी चाँद मोहम्मद, मो• बुखारी, कृपा राम गौतम, ताज मोहम्मद आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें