सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गोडैचा चौराहा में विद्युत हाईटेंशन तार जमीन पर गिर गया।बिजली ना होने से यह हादसा टल गया नही तो बीच चौराहे पर तार गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।एक घण्टे बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा।लोग तार के ऊपर से निकल रहे हैं जो एक बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है।गोडैचा चौराहा वालों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार हम इसकी शिकायत कर चुके हैं कि यहां के तार बहुत खराब और जज मड हो चुकी हैं लेकिन कोई इनकी शिकायतकर्ता की सुनने वाला नहीं है अब देखना यह है कि गोडैचा चौराहा की विद्युत लाइन सही होती है कि नहीं
तार गिरने के बाद लगभग 1 घंटे नीचे पड़ा रहा लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा यह है स्थित सरकारी विभागों की दिलीप विश्वकर्मा संजय गुप्ता दिनेश नंनकन गुप्ता भगवती प्रसाद सुधीर वर्मा घनस्याम गुप्ता मनीष जायसवाल शुभम सोनी अबूबकर कैलाश वर्मा पवन मौर्य आदि का यह कहना है कि कई बार पॉवर हाउस बाँसुरा के जेई को फोन किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।बाँसुरा जेई से बात होने पर उन्होंने बताया कि कई बार सीतापुर फोन करके बताया है कि यहां के सारे तार जजमड है। उनको सही कराया जाए लेकिन कोई सुनता नहीं है जब लाइन चलेगी तो होनी अनहोनी होती रहती है।