28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

विद्युत विभाग की लापरवाही से बच्चे सहित महिला की गई जान।

सीतापुर-अनोपप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर की ग्राम सभा जीतामऊ कला में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ गई ।यंहा पर दो लोगों के म्रत्यु हो गई। जिसमे एक बूढ़ी महिला जिनका नाम गीता पत्नी बदलू उम्र 56 वर्ष और एक बच्चा आकाश पुत्र सरोज है जिसकी उम्र 10 वर्ष जो दोनों लोग घास काटने गए थे हादसा करीब 8 बजकर कुछ मिनट पर हुआ था घटना के चार घंटे बीत चुके है लेकिन विद्युत विभाग का कोई अधिकारी नही पहुचा है।थाना तालगांव पुलिस प्रसाशन घटना स्थल पर कोतवाल योगेश साह, एस डी एम सुरेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा पहुचे वही मृत लोगो के परिवार को मुवावजा मुहय्या करने को कहा। वही गाँव वालों का कहना है कि विद्युत विभाग को कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन सभी अधिकारी गाँव वालों को सांत्वना दे देते हैं।लेकिन कोई देखने नही आता यँहा पर जो बिजली की 11 हज़ार लाइन खिंची हुई है वह काफी जर्जर हैं इस लाइन में तार मोटा होना चाहिए लेकिन। यंहा पर अर्थ का जो तार पड़ा हुआ है ।जिस तार का कोई 11 हजार हाई टेंसन असर नही बनता है। वंही पर गाँव वाले इसकी जानकारी एस डी ओ प्रह्लाद कुमार ,जेई संतोष मौर्या, उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी को कई बार इस तार की समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया लेकिन सभी अधिकारी अपना दामन बचाकर निकलना चाहते हैं। लेकिन विद्युत विभाग पर कार्यवाही नही करना चाहता है।इन दो मौतों के बारे में गाँव वालों में काफी रोष नजर आ रहा है। गाँव वाले दोनों परिवारों के लिए मुवावजे की मांग कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें