28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महिला के ऊपर 11 हजार विद्युत लाईन का तार गिर जाने से महिला गंभीर रूप से झुलसी


सीतापुर,अनूप पाण्डेय/रोहित:NOI।संदना थाना क्षेत्र के धरौली गाँव के पास एक 55 वर्षीय महिला के ऊपर 11 हजार विधुत लाईन का तार गिर जाने से महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुये उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। 
मुरहाडीह थाना संदना निवासिनी रामरती (55)पत्नी ह्रदयाल नाई जो पडोस के गाँव गुनागरपुरवा निवासी राजेश पुत्र बडकाऊ के शादी कार्यक्रम मे बीती रात गयी। वही से आज सुब वापस आते समय धरौली गाँव के पश्चिम सिधौली पावर हाऊस से गोंदलामऊ की ओर जाने वाली 11 हजार विधुत लाईन का तार टूट कर महिला के उपर गिर गया। जिस से महिला के बाये हाथ की कोहनी की हड्डी तक जल गयी। वही दाहिना हाथ भी गंभीर रूप से झुलस गया। गनीमत यह रही कि महिला के तार की चपेट मे आने के कुछ समय बाद लाईट चली गयी। महिला की चीखपुकार सुनकर धरौली गाँव के कई लोग मौके पर पहुच कर उसे गाँव लाये ।और एम्बुलेस से सीएचसी गोंदलामऊ ले गये। हालत गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।ग्रामीण हरि सिशोदिया , शैलेन्द्र कुमार , संजय सिंह,  गजराज राजवंशी , उमाशंकर गौतम आदि लोगो ने बताया कि बीस पूर्व यह विधुत लाईन लगी थी। तब से एक बार भी विधुत तार नही बदले गये। इस से पूर्व भी कई हादसे हो चुके है। कई मबेशियो की जान जा चुकी है । आये दिन जर्जर तार टूटकर गिर जाते है । दर्जनो बार विधुत विभाग के जेई से शिकायते करने के बाद भी तार नही बदलवाये गये । जिस के कारण कई बार हादसे हो चुके है। 
इस सम्बन्ध मे बिधुत विभाग के जेई एम के यादव से बात की तो उन्होने बताया की हमे जानकारी नही है। कितने वर्ष पूर्व विधुत लाईन खीची गयी थी। यह पूर्व के जेई को ही पता हो साख्ता है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें