सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विद्युत विभाग की खुली लापरवाही सामने आई विकासखंड सिधौली के ग्राम शाहजहांपुर गांव में विद्युत लाइन बहुत ही जर्जर है और एक बिधुत पोल टूट गया है लेकिन आला अधिकारी इसको संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। बताते चलें कि शाहजहांपुर गांव में बीते करीब दो-तीन महीने से विद्युत लाइन का पोल टूट गया है और दूसरा भी टूटने वाला है ग्रामीणों ने बल्ली बांस के सहारे तार को लटकाया है उक्त फोटो के मुताबिक देखा जाए तो पहलवान के घर पर बिधुत लाइन का तार इनके छप्पर से होकर गुजर रहा है इसको देखते हुए प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। गांव के ही दयाराम, राम सिंह,राजू, सहित अन्य दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोगों ने कई बार बिधुत कर्मचारियों को कम्पलेन भी किया है लेकिन अभी तक कोई बिधुत कर्मचारी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं।एस डी ओ सिधौली ने बताया कि हमारे संज्ञान में नहीं था अब संज्ञान में आया है हम कल ही उसे दिखवाकर दूसरा पोल लगवाएगे।