28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

विद्युत विभाग संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया बैठक का आयोजन ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI- सीतापुर- उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ की बैठक दिनांक 29 /7/2018 को सहगल धर्मशाला सीतापुर में प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में आहूत की गई जिस का संचालन सरदार सुखविंदर सिंह ने किया जिसमें पावर कार्पोरेशन प्रबंधक द्वारा बिजली विभाग के 40% रिटायर फौजियों को रखने के लिए किए गए आदेश जिसमें 10-10 वर्षो से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों के बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है ,जिस पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पावर कार्पोरेशन द्वारा 40% रिटायर्ड फौजियों को रखने का आदेश कर के हजारों संविदा कर्मचारियों को बिजली विभाग से बाहर का रास्ता दिखाने तथा उनके पेट पर लात मारने का संकेत दिया है तथा शेष 60% कर्मचारियों पर शिक्षा का स्तर निर्धारित कर यह अवगत करा दिया है कि 10-10 वर्षो से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को विभाग में नहीं रखा जाएगा जिससे इन कर्मचारियों को अपने भविष्य के प्रति खतरा मंडरा रहा है जिस को ध्यान में रखकर महामंत्री ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन को इस आदेश को वापस लेना चाहिए और यदि आदेश वापस नहीं लेता है तो संगठन सड़क से लेकर कोर्ट तक की लड़ाई लड़ेगा और आवश्यकता पड़ी तो पूरे प्रदेश में एक साथ कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष लल्लूराम ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर में संविदा कर्मचारियों को चार-चार माह से वेतन नहीं मिला है वहीं दूसरी तरफ ईपीएफ के मद में घोटाला हो रहा है।उन्होंने कहा स्वास्थ्य का पैसा मानदेय से कटने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है बैठक को श्री के डी मिश्रा,सरदार सुखविंदर सिंह,अन्नू पाल,सत्य प्रकाश तिवारी,अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार आदि पदाधिकारियों के द्वारा भी संबोधित किया गया ।बैठक में सीतापुर से निम्न पदाधिकारियों का चयन भी किया गया जिसमें सरदार सुखविंदर सिंह को संगठन का जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह एवं प्रदीप कुमार को जिला उपाध्यक्ष अन्नू पाल को कोषाध्यक्ष संजय कुमार को जिला सचिव सत्य प्रकाश तिवारी एवं रईस अहमद को मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद को संगठन मंत्री संदीप वर्मा को कार्यालय मंत्री तथा आफताब अहमद को संयुक्त मंत्री के पद पर चुना गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें