गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के जीत की तरफ बढ़ने के साथ भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ‘और तानाशाही’ कर सकते हैं।
वाम नेता ने कहा कि उन्हें पूरी आशंका है कि भाजपा और जोरदार तरीके से ‘हिंदुत्व की नीति’ पर बढ़ेगी। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।’
भाकपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने भले ही गुजरात में अपना आंकड़ा सुधारा, सत्तारूढ़ दल (भाजपा) ‘‘सत्ता विरोधी लहर’ से पार पाने में सफल रही और यह दुख की बात है कि ‘धर्मनिरपेक्ष बल’ भगवा दल को हराने में नाकाम रहे।