28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

विधानसभा सत्र: विपक्ष के निशाने पर रहेगी योगी सरकार!

नई दिल्ली , एजेंसी। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र बीते सोमवार 15 मई से शुरू हो चुका है। यह सत्र आगामी 22 मई तक जारी रहेगा। इसी क्रम में गुरुवार 18 मई को यूपी विधानसभा के सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्ष:

यूपी की 17वीं विधानसभा के सत्र की शुरूआत बीते सोमवार से हो चुकी है। सत्र की शुरुआत के बाद से ही विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हावी रहा है। गुरुवार के दिन भी नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। आईएएस अनुराग तिवारी की मौत को लेकर भी गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष अब सरकार को उन्हीं के फैसले पर घेरने की कोशिश में है। अवैध बूचड़खानों को लेकर भी सरकार पर विपक्ष हमला करने के मुड में है। इसके अलावा समाजवादी पेन्शन योजना को बंद किये जाने का मुद्दा भी उठाया जायेगा। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पहले ही निशाने पर है। पिछले चार दिनों की कार्यवाही के दौरान राज्य सरकार को विपक्ष ने घेरा हुआ है। अवैध खनन रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गए कदम के कारण बालू के दामों में वृद्धि हुई है। विपक्ष इस मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें