28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

विधान परिषद चुनाव: बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर ने गुरुवार को विधान परिषद चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। बता दें कि भीमराव आंबेडकर के नामांकन को समाजवादी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। ऐसे में आगामी समय में होने वाले चुनाव में एसपी और बीएसपी एक-एक सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
भीमराव आंबेडकर ने गुरुवार को दोपहर करीब 11:30 बजे नामांकन किया। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, बीएसपी विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा, रामवीर उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। नामांकन के बाद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि एसपी हमारे साथ है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने धन बल का प्रयोग किया। इस बार बीजेपी चाहे चार ज्यादा प्रत्याशी भी उतार ले, लेकिन हमारे प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर हर हाल में जीतेंगे।
एक प्रत्याशी को चाहिए 29 वोट
राज्यसभा चुनाव में भी एसपी और कांग्रेस ने बीएसपी प्रत्याशी का समर्थन किया था, लेकिन आंबेडकर चुनाव हार गए थे। विधान परिषद में जीत के लिए एक प्रत्याशी को 29 वोट चाहिए। ऐसे में एसपी के 46 और बीएसपी के 19 मिलाकर 65 विधायक होते हैं। इनमें राजा भैया और विनोद सिंह को कम कर दिया जाए, तब भी 63 वोट होते हैं। कांग्रेस का समर्थन मिल गया तो यह संख्या और बढ़ जाएगी। ऐसे में एसपी और बीएसपी के एक-प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें