विधान सभा चुनावों में का कांग्रेस की जीत के रुझानों से शहर के कांग्रेसियों ने मनाया जशन…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:-देश के पांच प्रान्तों में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव आज मतगणना का कार्य शुरू हो गया है जो अब अपने आखिरी पायदान की ओर पहुंचता दिखाई दे रहा है,इस मतगणना में कांग्रेस पार्टी तीन राज्यो में जीत की ओर अग्रसर होती दिखने लगी है जिससे ये माना जा रहा है कि सम्भवतः कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो जायेगी।कांग्रेस की इस अप्रत्याशित जीत से जिले के कांग्रेसियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है जिसके मद्देनज़र लोग जश्न में डूब रहे हैं और सड़कों पर पटाखे दाग कर व लोगों में मिठाइयां वितरित कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं।जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जश्न जैसा माहौल है और काफी तादाद में जमा कांग्रेसियों ने पीपल तिराहा व गुरुद्वारा चौराहे पर पटाखे दागे जिससे यातायात प्रभावित हो गया और इस रोड पर कुछ देर के लिये जाम भी लग गया वहीं इन लोगों ने एक दूसरों को मिठाई भी वितरित कर सभी को बधाई देते हुए भी अपनी खुशियां साझा करीं।