28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

विधायक आवास पर दिव्यांग व मोतियाबिंद कैंपों में उमड़ी भीड़ !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। रेउसा में में विधायक ज्ञान तिवारी के प्रयास से दो जन कल्याणकारी कैंपों का आयोजन किया गया। विकासखंड परिसर व विधायक आवास पर अलग-अलग आयोजित दिव्यांग व मोतियाबिंद कैंपों में भारी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी ।दिव्यांग कैंप में जरूरतमंदों को उपकरण वितरण के लिए जहां पंजीकरण किया गया वहीं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए जबकि मोतियाबिंद कैंप में सीतापुर आंख अस्पताल की टीम ने मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए परीक्षण कर उन्हें भर्ती किया। इस दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा योगी सरकार लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने पर बहुत तेजी के साथ काम कर रही है शुक्रवार को पेश किए गए बजट में दिव्यांगों के जीवन यापन सुधार के लिए 650 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने पर भी भारी भरकम बजट आवंटित किया गया है। विधायक ने कहा सेवता विधानसभा सबसे गरीब विधानसभा है जिला मुख्यालय दूर होने के कारण यहां के लोग सेवाओं का लाभ लेने के लिए मुख्यालय नहीं जा पाते हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के द्वारा ब्लॉक परिसर में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में दिव्यांगों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने उन्हें उपकरण उपलब्ध कराने व दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने पर अलग-अलग टीमों ने काम किया जबकि मोतियाबिंद के शिविर में बुजुर्ग लोगों की भीड़ उमड़ी यहां सीतापुर आंख अस्पताल की टीम ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क परीक्षण कर उन्हें भर्ती किया। विधायक ने कहा जनहित के मुद्दों पर काम करने वालों को शासन की मंशा के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है गरीब क्षेत्र होने के कारण यहां स्वास्थ सेवाओं का खासा अभाव है जिसको लेकर ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि शासन की योजनाएं गरीब के द्वार तक पहुंचे इस को लेकर ऐसे कैंप आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने बताया ऐसे कैंप आगे भी गांव स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सलिल सेठ, कुक्कू सिंह , मिश्रा,सनी बेग, रामस्वरूप भार्गव, ,लक्ष्मी मौर्या,कल्लू पंडित, मनोज रावत सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें