शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उडाई गई खुलेआम धज्जिया मुकदर्शक बना रहा प्रशासन तहसील क्षेत्र धौरहरा के प्रतापीबेहड मजरा गंगोलिया मे शारदा नदी के किनारे लगभग पंद्रह दिनो से किया जा रहा था अवैध बालू खनन जिसकी शिकायत विधायक ने डीएम से की मौके पर पहुँची राजस्व टीम ने खनन रूकवाकर दो जेसीबी व चार बालू भरी ट्रालियो को सीज कर दिया। पट्टा कही और बना खनन कही और हो रहा था प्रतापीबेहड के गंगोलिया गाँव में गाटा संख्या 443 पर खनन के लिए प्रशासन ने एक फर्म को पट्टा दिया था पट्टा मिलते ही संबंधित फर्म बिना पैमाइस किए ही दूसरी जगह पर जेसीबी से खनन शुरू कर दिया और दस दस फीट तक गहरी खुदाई कर गढ्ढे कर दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम धौरहरा घनश्याम त्रिपाठी से की थी पर एसडीएम द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई और खनन लगातार होता रहा तो
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी से इसकी शिकायत की विधायक ने डीएम को खनन के मामले से अवगत कराया डीएम के निर्देश पर मौके पर नायाब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार व राजस्व टीम पहुंचकर खनन को रोकवा दिया गया और पैमाइस शुरू कराई।पैमाइस टीम के साथ मौके पर पहुँचे खनन निरीक्षक सुखेन्द्र सिंह ने खनन मे लगी दो जेसीबी मशीन व चार बालू भरी ट्रालियो को सीज किया। नायाब तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने बताया कि खनन के लिए गाटा संख्या 443 का पट्टा हुआ था खनन गलत जगह पर हो रहा था जिसे रोकवा दिया गया है रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है।