28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

विधायक रामकृष्ण भार्गव के बेटे विजय भार्गव ब्लाक प्रमुख पर 50 लाख सरकारी रुपया हड़पने का आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर BJP विधायक रामकृष्ण भार्गव के बेटे विजय भार्गव ब्लाक प्रमुख पर 50 लाख सरकारी धन रुपया हड़पने का आरोप. मिश्रिख की नगरपालिका चैयरमैन ने लगाया फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर बैंक में खाता खोलने का आरोप.बैंक आफ महाराष्ट्र के मैनेजर पर भी धोखे से खाता खोलने और सरकारी पैसा ट्रांसफर करने का आरोप. लगातार खाते का स्टेटमेंट मांगने पर भी नही दिया जा रहा बैंक स्टेटमेंट. बाइट ,ए एसपी ,महेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर

वही नगर पालिका चेयरमैन सरला देवी ने विजय भार्गव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की बैंक में मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके खाता खुलवाकर 50 लाख फर्जी तौर पर रुपया गवन किया गया है और शाखा प्रबंधक bank of महाराष्ट्र से लिखित शिकायत की परंतु नाही बैंक द्वारा कोई खाता का स्टेटमेंट दिखाया गया और ना ही कोई कार्यवाही की गई विपक्षी विजय भार्गव ने नगर पालिका के कई महत्वपूर्ण अभिलेखों पत्रावलियों तथा बैंक पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके शासकीय धन का गबन और फर्जीवाड़ा किया है तथा अधिकारी से साठ गाठ करके महत्वपूर्ण पत्रावलियों का अवलोकन फाइलों को सीतापुर मंगाकर किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यालय उपयोग के लिए क्रय किया गया है कंप्यूटर सेट आज भी विपक्षी विजय भार्गव के घर पर स्थापित है अधिशासी अधिकारी की सांठगांठ के सहायता से रखा हुआ है विपक्षी विजय भार्गव बराबर नगर पालिका के कार्यों में हस्तक्षेप करता रहता है विपक्षी गणों द्वारा कूट रचित हस्ताक्षर बनाकर बैंकों का पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करना तथा राज्य की संपत्ति का दुरुपयोग करना तथा अपराधिक दंडनीय अपराध किया है जिस पर SP सीतापुर प्रभाकर चौधरी ने जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें