बहराइच – विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत बहराइच की सामान्य बैठक में सदस्यों ने वर्तमान समय में की जा रही विधुत आपूर्ति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार लाये जाने तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्रामीण व शहरी फीडर में विधुत आपूर्ति सुनिशिचत कराये जाने की बात कही। अधि.अभि. विधुत एस.के. ओझा ने बताया कि वर्तमान समय में शहरी क्षेत्र में प्रात: 10:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक, शाम में अपरान्ह 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तथा देर रात में 01:00 बजे से 04:00 बजे तक विधुत कटौती की जा रही है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा रोस्टर से र्इतर समय में निर्बाध विधुत आपूर्ति किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
विधुत विभाग पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए इनका तत्परतापूर्वक निस्तारण कराये जाने की बात कही। टिकौरामोड़ पर खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराये जाने, बड़ागांव चौराहा पर ट्रांसफार्मर की स्थापना, खराब ट्रांसफार्मरों के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही, ब्लाक शिवपुर के ग्राम मटेराकलां के मजरों के विधुतीकरण तथा अन्य क्षेत्रों में विधुतीकरण कराये जाने जैसे कर्इ बिन्दु विभाग के संज्ञान में लाये गये।
लघु सिंचार्इ विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बनिधत अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला योजना 2013-14 में 5000 बोरिंग का लक्ष्य रखा जा रहा है। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गत वित्तीय वर्ष में हुए कार्यो तथा आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यो की लाभार्थीवार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाय।
विगत बैठक की कार्यवाही की पुषिट के सम्बन्ध में की गयी चर्चा में वन ग्राम महबूब नगर, बन्दरों की समस्या तथा वन विभाग द्वारा गठित समिति जिसमें जनप्रतिनिधि भी समिमलित हैं की नियमित बैठकों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी सुखलाल भारती ने वन विभाग को निर्देश दिया कि सम्बनिधत सदस्यों को संतोषजनक उत्तर प्राप्त करा दिया जाय। इस अवसर पर डी.ए.डी.पी. के तहत सोलर लार्इट की स्थापना तथा सेमरी घटही में स्कूल स्थापना पर भी चर्चा की गयी।
जिला योजना वर्ष 2013-14 की कार्ययोजना पर चर्चाके दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वी.सी. पन्त ने बताया कि मा. सांसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद, प्रमुख गण, जिला पंचायत सदस्यों के जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उन्हेंं सम्बनिधत विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। विभागों द्वारा उन्हें अपनी कार्ययोजना में समिमलित भी कर लिया गया है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि अगर किसी के प्रस्ताव छूट गये हैं तो तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि उसे कार्ययोजना में समिमलित करा दिया जाय। इस अवसर पर पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि पर भी चर्चा की गयी।
विधायक कैसरगंज मुकुट बिहारी वर्मा ने एक बार पुन: सभी से सदन की कार्यवाही को व्यवसिथत ढंग से संचालित करने की अपील की। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि सदन में बिन्दुवार चर्चा करने से जहा एक ओर क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सामने आयेंगी वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी उनको ठीक ढंग से समझकर उस पर प्रभावी कार्यवाही कर सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सदस्यों को सुझाव दिया कि सदन में उनके द्वारा जो समस्याएं उठायी जायें उन्हें लिखित में दे दें इससे मीटिंग की कार्यवाही में सभी सदस्यों की बात भी आ जायेगी और सम्बनिधत विभाग उनका प्रभावी ढंग से निस्तारण भी कर सकेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अत्यन्त पिछड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए जिला योजना के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा जो प्रस्ताव भेजे गये हैं सम्बनिधत अधिकारी उनकों शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप क्रियानिवत करा कर जनपद के सर्वांगीण विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक के अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मा. सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग तथा सम्बनिधत अधिकारी मौजूद रहे।
:::::