सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां योगी सरकार के आदेशों को तक पर रखकर क्षेत्र में दी जा रही बिजली किसान परेशान नेरी पावर हाउस के बरगावां फीडर पर आजकल बहुत ही लो वोल्टेज आ रहा है जिसके चलते हजारो बीघा गन्ने की फसल सूखने के कगार पर पहुँच गई है एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान की आमदनी दो गुनी करने के लिये प्रयास कर रहे हैं और यहाँ के विधुत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों की उपज आधी भी होना बहुत मुश्किल है ।
आए दिन किसान पावर हाउस पर चक्कर लगा रहे है लेकिन सभी अधिकारी बारिश होने पर बोल्टेज सुधरने की बात कह कर टाल रहे है यदि यही स्थिति दो चार दिन रही तो किसान आत्महत्या के लिये मजबूर हो जायेगा तब इसका जम्मेदार कोन होगा इधर लापरवाही का आलम यह है कि जेई अमित यादव ने बरगावां फीडर पर 240 एम्पियर का लोड दे रखा है जबकि इस फीडर पर कैमहरा और पिसावां को भी जोड़ रखा है ।