28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

विन दूल्हे बारात जैसी रही स्वराज ग्राम यात्रा नही सामिल हो सके सेउता विधायक ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में विन दूल्हे बारात जैसी रही।स्वराज ग्राम यात्रा।
किसी कारण सेउता विधायक चौकीदार यात्रा में नही समिलित हो सके।जिसके कारण यात्रा में भीड़ नही हो सकी।काफी देर तक लोगो ने किया इंतजार।प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री सलिल सेठ जरूर पहुंचे।तिवारी जी के न होने से स्वराज ग्राम यात्रा हुई( फ्लॉप)जो कि यात्रा प्रारम्भ से लेकर अंत तक स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों में चर्चा का विषय बनी रही। स्वराज ग्राम की यात्रा देख लोगो की निकल गई हवा।सत्ता पच्छ होने के बाद भी यात्रा में इतनी भीड़।
रेउसा(सीतापुर)रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वराज ग्राम यात्रा के अंतर्गत शनिवार को एक सूक्ष्म रैली जिला महामंत्री सलिल सेठ की अगुवाई में निकाली गई।यात्रा ग्राम कनकारी से प्रारम्भ होकर।कई जगहों पर यात्रा रुकी भी।$हाँ एक बात जरूर लोग कहते नजर,सुने गये।कि सपा की अन्न दाता पद यात्रा से तो संख्या जरूर अधिक थी। भिठौली,खुरवालिया,खरौंहा,बमभनेवा,रेउसा,थानगांव,चकदहा, भगवतीपुर,कालिकन,होते हुए।रामपुर मथुरा के कालिका देवी मंदिर में जाकर सम्पन्न होगी।रैली में ओमप्रकाश मिश्र बरौली,संतोष, सेउता राजकुमार तिवारी अमलोरा,लवकुश तिवारी,व्लाक प्रतिनिधि राम स्वरूप भर्गव,अशोक बाजपेई प्रधान भदेवा,सिकड़िहा अशोक बाजपेई,आदि लोग उपस्थित रहे।उपस्थित लोगों द्वारा बारी-बारी से भाजपा कार्य कर्ताओ द्वारा सरकार द्वारा महत्वा कांक्षी योजनाओ,प्रधान मंत्री,आवास,स्वछता,सीएम के हेल्प न01076आदि योजनाओ पर भी प्रकाश डाला गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें