बहराइच , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव की अध्यक्षता में पंचवटी रिसार्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने संजीवनी कालेज ऑफ फार्मेसी के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा समाजसेवी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मो हसीब “असलम पठान” तथा उनके समर्थको को पार्टी का झंडा प्रदान करके तथा पार्टी की नीतियों को अवगत कराकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।
पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने कहा कि शिक्षक वर्ग समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और शिक्षक वर्ग के समाजवादी पार्टी के दामन थामने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और इससे हम 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव राजेन्द्र मौर्य, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश टेकड़ीवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रभारी महसी देवेश चंद्र मिश्र मंजनू ,तथा निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा साश्वत जोशी , रविन्द्र मौर्य टिंकू , अभिषेक श्रीवास्तव, कृष्णा सिंह , आमिर , सैफ आदि लोग मौजूद रहे