शमी खान
उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने खनन माफियाओं की बड़ी कार्यवाही,
डीएम रवींद्र कुमार ने बालू खनन माफियाओ पर बड़ी कार्रवाई की है,
बालू के अवैध भंडारण पर 2.25 करोड़ ,का लगाया जुर्माना,
15 दिन में जुर्माना भरने की टाइम लाइन जारी की है ।
उन्नाव में खनन माफिया को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,
5 करोड़ से अधिक है अवैध बालू का भंडारण,
खनन माफियाओं ने हमारी कलम को खरीदने के लिए भी दिए थे ऑफर,
बेवाकी से हमने दिखाई थी अवैध बालू भंडारण की खबर,,
ठेकेदार और सपेद पोश नेताओ व दागी अधिकारियों के इशारे पर खनन माफिया करा था अवैध खनन,
राम के पुत्र लवकुश के धरोहर को खत्म करने में जुटा था खनन माफिया,,
5 करोड़ से अधिक की भंडारण कर रखी है बालू,
पट्टे के नाम पर मानको को ताक पर रख के खनन माफिया कर रहा था अवैध खनन,
उन्नाव सदर तहसील के परियर का मामला