नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाए जाने का एलान करने के बाद कांग्रेस ने उन पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हैं, दूसरी तरफ चुनाव नजदीक आते ही उसे कोसना शुरू कर देते हैं। प्रधानमंत्री की विभाजनकारी राजनीति उजागर हो गई है।
सुरजेवाला ने कहा- प्रधानमंत्री की विभाजनकारी राजनीति उजागर
सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, जब कोई चुनाव नहीं रहता है तब प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं और पड़ोसी देश को 22 मार्च को बधाई देते हैं। यह वही दिन है, जब 1940 को मुस्लिम लीग ने विभाजन का प्रस्ताव पारित किया था। वे हर साल 14 अगस्त को पाकिस्तान को शुभकामना संदेश भेजते हैं। लेकिन जब चुनाव नजदीक आता है तो वे देश में विभाजनकारी राजनीति शुरू कर देते हैं।
कांग्रेस नेता ने 14 अगस्त को प्रधानमंत्री का पाकिस्तान का शुभकामना संदेश और 22 मार्च का ट्वीट भी साझा किया है। 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।