सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव नगर की विभिन्न संस्थाओं कार्यालयों में स्वतन्त्रता दिवस की मधुरिम बेला पर स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन ध्वजारोहण के साथ साथ पौधरोपण कर सम्पन्न हुआ। बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज हरगांव में क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही ने स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया व स्वच्छता का पाठ पढाया । तदोपरान्त वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया । स्वतन्त्रता दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय में कन्हैय्या लाल मिश्र प्रबंधक नत्थू अली प्रधानाचार्य के .एन. मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य अमर सिंह डा० दीप शिखा रमाकान्त अवस्थी अनिल सक्सेना प्रेम सुन्दर अवस्थी पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि विजय मिश्रा पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष विष्णु कुमार मिश्र एवं अन्य अध्यापक गण व ढेर सारे बालक बालिकायें उपस्थित रहे । इस अवसर पर आयोजित हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे प्रति भागियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित कर उपस्थित जन समूह में मिष्ठान वितरण किया गया। नगर पंचायत हरगांव में स्वतन्त्रता दिवस के आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खां ने ध्वजारोण किया । इस पावन अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अरविन्द सिंह वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश अवस्थी शिवबदन सहित समस्त सभासद के साथ नगर पंचायत कर्मचारी अहिबरन लाल सुशील मिश्र विनोद बाल्मीकी सहित समस्त कर्मचारियों के क्षेत्रीय जन मौजूद रहे। मौजूद जन समूह में नगर पंचायत की ओर मिष्ठान वितरित किया गया साथ ही काशी राम कालोनी सहित विभिन्न स्थलों पर नगर पंचायत की ओर से सदुपयोगी पौधों का रोपण किया गया । उधर सहकारी गन्ना विकास समिति लि०, हरगांव व गन्ना विकास परिषद हरगांव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष हरीश मिश्र ने किया । इस पुनीत पर्व पर जन उपयोगी पौध का रोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव भूपेशकुमार राय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह समिति के हरदिल अजीज लिपिक मो० यूनुस खां समिति लेखाकार हरीराम वर्मा परिषद लेखाकार देश राज राही सहित समिति व परिषद के कर्मचारी व प्रगति शील कृषक संचालक गण मौजूद रहे मौजूद जन समूह का समिति की ओर से मुंह मीठा कराया गया। थाना हरगांव पर नगर पंचायत हरगांव के मोहल्ला सरांयपित्थू निवासी सेवा निवृत्त उप निरीक्षक पुलिस पं० चन्द्र शेखर मिश्र ने ध्वजारोहण किया तथा मिश्र जी ने स्वतन्त्रता के महत्व पर प्रकाश डाला । इस आयोजन में प्रभारी निरीक्षक के साथ थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। थाने पर प्रभात फेरी लेकर आये हरबंश सिंह स्मारक विद्यालय के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने उनका मुंह मीठा कराया । इस पुनीत पावन पर्व पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष हरगांव अनिल कुमार पाण्डेय आरक्षी रमेश मिश्र मयंक गंगवार धर्मेन्द्र यादव रंजीत यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव के नगर मंत्री आकाश अवस्थी के नेतृत्व में प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गयी । गुरु गोविन्द सिंह विद्या मन्दिर इण्टर कालेज अशरफ अली इण्टर कालेज आशाराम स्मारक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक बालिका के साथ व्यापार मण्डल हरगांव की ओर से स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम बडे उल्लास व धूम धाम के साथ मनाया गया। वहीं ग्रामीण अंचल के उच्च प्राथमिक विद्यालय मदनापुर में भी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्या पिका मंजू मिश्रा ने ध्वजा रोहण करने के साथ पौधा रोपण किया जिसमें प्रशिक्षु अध्यापिका वशुन्धरा शुक्ला के साथ समस्त अध्यापक व बच्चे शामिल रहे।