नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन की वियतनाम यात्रा पर हैं। उन्होंने आज सुबह वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन शुआन फुक से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, तेल क्षेत्र, स्वास्थ्य और स्पेस समेत 12 अहम मुद्दों पर समझौते हुए।
पीएम मोदी का वियतनाम दौरा दोनों देशों के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों को स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। साथ ही पीएम मोदी आज वियतनाम के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे, जिनमें गुएन फू त्रोंग, राष्ट्रपति त्रान दई क्वोंग और गुएन थी किम गान शामिल हैं।
इससे पहले जब पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका यहां भव्य स्वागत हुआ। उन्हें वियतनामी पीएम की उपस्थिति हनोई में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने यहां मछलियों को भी दाना खिलाया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौर पर वियतनाम के दौरे पर पहुंचे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना है।
इसके बाद पीएम मोदी आज दिन में ही चीन के हांगझू के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां चार व पांच सितंबर को वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे