नई दिल्ली,एजेंसी । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पैरालंपियन दीपा मलिक और हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश को भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में भारत का चौथा उच्चतम नागरिक सम्मान यानी पद्मश्री से सम्मानित किया गया. विराट, दीपा मलिक और पीआर श्रीजेश के साथ-साथ पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. विराट कोहली को इसी साल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई। विराट की कप्तान में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपनी सातवीं टेस्ट सीरीज जीती है. कप्तान विराट की कप्तानी में ही भारतीय टीम इस सत्र में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है।
दीपा मलिक
भारतीय एथलीट दीपा मलिक ने 2016 ग्रीष्मकालीन पैरालिम्पिक्स में शॉट पुट में रजत पदक जीता था। दीपा मलिक पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं. दीपा मालिक का कमर के नीच का भाग लकवा से ग्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विभिन्न साहसिक खेलों में भाग लिया और पुरुस्कार जीते. बता दें कि दीपा मालिक एथलीट होने के साथ साथ तैराक और बाइकर भी है।
पीआर श्रीजेश
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी पद्मश्री से सम्मनित किया गया। श्रीजेश की कप्तानी में ही ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने प्रवेश किया था, पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला है जिसमे उन्होंने यह सम्मान पाने की ख़ुशी ज़ाहिर की है।