बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। पहले दिन के खेल में विराट कोहली के ताबड़तोड़ शतक और मुरली विजय के 109 रन की बदौलत भारत 90 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन पर पहुँच गया है। पहले ही ओर में भारतीय पारी लड़खड़ाई थी जब केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद पुजारा और मुरली विजय ने पारी को सँभाला।
पुजारा आज शतक बनाने से चूक गए और 83 रन पर आउट हो गए। उसके बाद कोहली ने ताबड़तोड़ पारी खेली और शानदार शतक लगाया। यह उनके कैरियर का 16वाँ शतक है। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में कोहली ने 10 चौके जड़े। यह कोहली के करियर का 16वां शतक है। अपनी पारी में कोहली ने बांग्लादेश के गेंदबाजों का जमकर समाचार लिया और मैदान के चारो कोनो में शॉट खेले।
कोहली के अलावा मैच में मुरली विजय ने भी शतक बनाया। विजय ने 160 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाये। केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद 3 नंबर पर बैटिंग करने आये पुजारा ने भी शानदार पारी खेली मगर शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 83 रन बनाये।
भारतीय क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ। टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है और करुण नायर को बाहर रखा गया है। मैच के पहले ही ओवर में भारत को झटका लगा। कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश की टीम के तस्किन अहमद ने केएल राहुल का विकेट लिया।
ये हैं टीमें…
भारतः विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा
बांग्लादेशः मुश्फिकुर रहमान (कप्तान विकेटकीपर), सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कमरुल इस्लाम रब्बी।