28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

विरोध करने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्म हत्या की कोशिश प्रेमिका की मौत प्रेमी की हालत गम्भीर

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा

सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसमें प्रेमिका की फांसी पर झूलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमी की जहर खाने से हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेमी जोड़े ने यह खौफनाक कदम परिजनों के विरोध करने पर उठाया।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रुकुंदीनपुर गांव की लड़की रजनी उम्र सोलह वर्ष का प्रेम प्रसंग गांव के ही लड़के सर्वेश के साथ कई साल से चल रहा था। शुक्रवार को लड़की के पास से उसके पिता होशियार सिंह ने एक मोबाइल वरामद किया पूछने पर लड़की ने मोबाइल सर्वेश का बताया उसके बाद लड़की का पिता शाम को देख लेने की धमकी देकर महोली चला गया वापस आने पर लड़की घर से लापता थी काफी तलाश करने के बाद कोई पता नही चला शनिवार को लड़की के पिता होशियार ने सर्वेश के खिलाफ थाने पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया उसी शाम को लड़की रजनी ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर जान दे दी जिसकी भनक किसी को नही लगी सोमवार को ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ शव देखा गया दूसरी तरफ सर्वेश ने जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर होने पर रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने सर्वेश को हरदोई नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें