बहराइच,NOI:अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले जिलाधिकारी अभय ने आचार संहिता की आड़ में कवरेज के दौरान चालू कैमरे को न केवल बन्द कराया साथ ही पत्रकारों को डांट लगाते हुए धारा 144 का हवाला देकर कार्यवाही कराने की भी धमकी दे डाली। बहराइच पालीटेक्निक कालेज की छात्र छात्राएं अपने प्रिंसिपल के द्वारा छात्राओं का शोषण किये जाने से आक्रोशित होकर जिलाधिकारी का घेराव कर अपना दर्द बयां कर रही थी। इसी दौरान पत्रकार जब डी एम के घेराव को कैमरे से शूट करने लगे तो जिलाधिकारी भड़क गए उन्होंने तमाम अफसरों पुलिस कर्मियों व छात्र छात्राओं की मौजूदगी में पत्रकारों को अभद्रता पूर्वक डांट लगाते हुए न केवल उनका कैमरा बन्द कराया। बल्कि उन्होंने अपने स्टाफ से रिकार्डिंग देखने का आदेश दिया साथ ही धारा 144 का हवाला देकर कार्यवाही की धमकी दी। जिलाधिकारी बहराइच की बेअंदाजी को देखकर सारे लोग हतप्रभ हो गए। जिलाधिकारी ने ऊँची आवाज़ में पत्रकारों को हड़काते हुए कहा बन्द करो कैमरा, तुमको बोला सबको बोला कहते हुए पत्रकरो को हड़काने लगे। जिलाधिकारी का ये बर्ताव जिले के पत्रकारों से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मैदान में डटे अरसे से विवादित जिलाधिकारी अभय का है। दरअसल जिलाधिकारी अभय का ऐसा कारनामा कोई नया नहीं है। इससे पहले अपने बंगले पर तैनात सुरक्षा कर्मियों (होमगार्ड) की डंडे से पिटाई करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर हजारों की तादात में होमगार्डों ने कई दिन धरना प्रदर्शन किया था। सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में काम करने को लेकर विवादों में रहे डी एम अभय के विरुद्ध अब तक कई बार शिकायत हुई है। लेकिन हर बार वो सत्ताधरी दल के करीबी होने के कारण कार्यवाही से बचते रहे हैं, शायद यही कारण है जिलाधिकारी की बेअंदाजी बदस्तूर कायम है। जिलाधिकारी के आज के बर्ताव को लेकर जिले के मीडियाकर्मियों में भारी रोष है। वहीँ पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बात कर कार्यवाही की मांग की है।