शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- थाना मितौली के गांव टेभरा पोस्टर सडिलंवा मे
जमीनी विवाद के चलते रात्रि घर मे सोते समय आग लगादी ग्रहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
गांव के रामाधार पूत्र एतवारी निवासी टेभरा पोस्ट सडिलवा का जमीनी विवाद के चलते बीती रात विपक्षी गणों ने रात को सोते समय मकान मे आग लगा दी घर में रक्खा गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया मेरे छोटे-छोटे बच्चे सब घर के अंदर सो रहे थे गांव वालों के सहयोग से पत्नी और
बच्चो को बचाया जा सका मेरे घर मे नन्हके, सुल्ताना पुत्र गुलजार, छोटकन्ने ,वकील पुत्र जलालुद्दीन, ने आग लगा दी उक्त अभियुक्तों के नाम थाने में तहरीर देकर दोसियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाने की मागं की है