नई दिल्ली, एजेंसी । हरपुर गांव में बुधवार को विवाद सुलझाने गए रिटायर्ड शिक्षक रामजी (70) की मौत हो गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। विवाद घर की छत पर लटक रहे बांस की डाल काटने को लेकर हुआ था। मामला पुलिस तक पहुंचा है।
गोला थानाक्षेत्र के हरपुर गांव में राकेश सिंह और विजय बहादुर सिंह के मकान आसपास हैं। राकेश की छत पर बांस के एक पेड़ का कुछ हिस्सा लटक रहा था। उन्होंने इसे बुधवार सुबह काटने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलते ही विजय बहादुर ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बावजूद राकेश नहीं माने और डाल काटने पर अड़े रहे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। मारपीट में राकेश का सिर फट गया। इससे चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर राकेश के चाचा और रिटायर्ड शिक्षक रामजी (70) बीच-बचाव करने पहुंच गए। रामजी ने राकेश को बचाने की कोशिश भी की।
इसी बीच किसी ने छत पर जोर से डंडा पटक दिया। ऐसा लगा कि कुछ गिर गया। इसके बाद ही रामजी अचेत होकर होकर गिर गए। गोला प्रतिनिधि के मुताबिक अचेत अवस्था में ही रामजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोला थाना पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाना था। पंचनामा भी भरवाया गया था लेकिन घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसलिए शव घर वालों के ही हवाले कर दिया गया। मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।