सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर महोली कोतवाली क्षेत्र के चंडरा गांव में दोपहर विवाहिता की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मायके पक्ष ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। हरदोई जनपद के हरियावा थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी सत्य प्रकाश ने अपनी पुत्री संध्या 22 वर्ष की शादी 4 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के चडरा गांव में बृजेंद्र त्रिवेदी पुत्र योगेंद्र के साथ बड़ी धूमधाम से की थी जब कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करते रहे मांग पूरी न कर पाने की स्थिति में मंगलवार दोपहर पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी कोतवाली में मृतका के भाई आनंद कुमार ने तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वहीं शव को पीएम के लिए भेजा गया