नई दिल्ली:जैन मुनि पर विवादित ट्वीट कर फंसे सिंगर विशाल डडलानी चंडीगढ़ पहुंचकर जैन मुनि तरुण सागर से माफी मांगी। विशाल डडलानी ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस कारण जैन समाज के लोगों में गुस्सा था। डडलानी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया था।
– श्री तरुण सागर चातुर्मास कमेटी के महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि तरुण सागर ने तो डडलानी को पहले ही माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि जैन समाज ने भी डडलानी को माफ कर दिया है।
– गौरतलब है की डडलानी ने 26 अगस्त को जैन मुनि तरुण सागर के हरियाणा विधानसभा में दिए प्रवचन पर ट्वीट किया था। इसको लेकर अंबाला छावनी के पुनीत अरोड़ा ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद अंबाला में विशाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 295, 153, 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।