राजनैतिक दल अपने स्तर
से करें विशेष अभियान का प्रचार प्रसार
बहराइच (अब्दुल अज़ीज़)NOI।निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों (18-21 वर्ष) के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान को सफल एवं सुचारू रूप से सपन्न कराने के लिए कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के अध्यक्षता में मा. प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में अपील की गयी कि अभियान को सफल बनाने में राजनैतिक दल भी भरपूर सहयोग प्रदान करें।
बैठक के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पहली बार बने निर्वाचकों पर फोकस करते हुए छूटे हुए निर्वाचकों (18-21 वर्ष आयु वर्ग के युवा भारतीय नागरिक) को पंजीकृत करने के लिए 01 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की विशेष तिथियां 09 व 23 जुलाई 2017 हंै। जिलाधिकारी श्री सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि अभियान का अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह लोग विशेषकर युवा वर्ग अपना पंजीकरण करा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, नगर मजिस्टेªट परमिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कंुवर वीरेन्द्र मौर्य, कैसरगंज पंकज कुमार, महसी नागेन्द्र कुमार, पयागपुर गुलाम सरवर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी, भाजपा से श्रवण कुमार, बीएसपी से प्रदीप कुमार गौतम व राम एडवोकेट, राष्ट्रवादी कांग्रेस हकीक सलमानी, राष्ट्रीय लोक दल से डा. अजीमउल्लाह खां, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से सिद्धनाथ श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।