लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूरा छात्र संगठन ने स्थापना दिवस 27 फरवरी को हुए सम्मान समारोह की श्रृंखला में गुरुवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारी डीके पंत को सम्मानित किया। संगठन के अध्यक्ष एवं छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल सिंह बीरू तथा जूनियर लाइब्रेरियन प्रदीप सिंह बब्बू ने डीके पंत को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर संस्था की ओर से सम्मान अर्पित किया। परिसर स्थित संगठन के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अनिल सिंह बीरू ने बताया है कि डीके पंत ने दीर्घ समय तक छात्रसंघ एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी सेवाएं दीं हैं। उन्होंने अधीक्षक, सहायक कुलसचिव एवं विशेष कार्याधिकारी के पद का कुशलता से निर्वहन किया है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त के बाद भी डीके पंत का विश्वविद्यालय के प्रति लगाव एवं स्नेह सभी के लिए प्रेरणादायी रहता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनका मार्गदर्शन विश्वविद्यालय को सदैव प्राप्त होता रहेगा।