लखनऊ- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विश्व की सबसे ऊंची सात चोटियों पर भारत का झंडा लहराने वाली विश्व रिकॉर्ड होल्डर पद्मश्री डॉ अरुणिमा सिन्हा के साथ फार्मेसी काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन सुनील यादव ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान ऑक्सीजन कु कमी से तड़पते लोगों को देखकर अब मनुष्य को सचेत हो जाना चाहिए और प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वयं को दृढ़प्रतिज्ञ कर लेना चाहिए। सभी व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना आवश्यक है । डॉ अरुणिमा ने लोगों से अपील की कि बरसात के मौसम में निकलते समय विभिन्न पौधों के बीज अपने हाथ में लिए रहे और जहां भी ऐसी जमीन हो जिस पर वृक्ष लगाए जा सकते हैं वहां पर पौधों के बीज डाल दें । हो सकता है कि उन बीजों से निकला हुआ कोई एक पौधा किसी को जिंदगी दे सके ।
वास्तव में वृक्ष ही जीवन दाता है इसलिए आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर मानव जाति को सुरक्षित करने हेतु संकल्प लेना होगा ।
सुनील यादव