सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां विश्व पार्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद ने थाने पर पहुंच कर नीम तथा शीशम के पौधे रोपण कर सभी को अपने अपने गांव व घरों मे पांच पांच बृच्छ लगाने की सलाह दी जिस पर मौजूद सभी लोगों ने एक एक पौध थाने पर ही रोपित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बृच्छ जीवन दायनी होते है इसके लिये सभी को चेतना चाहिए तथा लौगा को पेडों के रखरखाव करने के लिये जागरूक करना चाहिए उन्होंने कहा पेड तथा जंगलों धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे है जिसका खामियाजा भुगतना पड रहा है आने वाली पीडी के लिये सभी बृच्क्ष लगाये इस अवसर पर उन्होंने जल को भी बचाने के लिये लोगों से आग्रह किया कहा आज पानी की सतह का स्तर गिरता जा रहा है लोग पानी न बरबाद करे न करने दे उन्होंने कहा जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है इस अवसर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने भी बृच्छ रोपण कर कहा कि पेडों की रक्षा के लिये समाज के सभी लोगो को आगे आना चाहिए इस अवसर पर सुमित तिवारी सत्यदेव मिश्रा अस्मित भारती बलराम वर्मा सद्दीक आदि लोग मौजूद थे