सीतापुर-अनूप पांडेय
सीतापुर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सीतापुर द्वारा एक विशाल कैंप मानसिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन सीएचसी कसमंडा में किया गया, इस कैम्प में मरीजों को बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई, पंपलेट वितरित किया गया एवं सामान्य बीमारी व मानसिक बीमारी से ग्रसित रोगियों की स्क्रीनिंग एवं औषधि वितरण की गई। कैंप में डीएमएचपी टीम, एनसीडी टीम एवं एनपीपीसीडी टीम उपस्थित थी। मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आरंभ बिसवां विधायक महेंद्र यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ यू पी सिंह ब्लाक प्रमुख मजदूर किसान संगठन जिला अध्यक्ष धीरज सिंह कसमंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई एवं कसमंडा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।