28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

विश्व योगा दिवस के अवसर पर कई जगह लोगों ने किया योगा ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 21जून 2018
रामपुर मथुरा क्षेत्र के लोगों ने खूब की कसरत ।विश्वयोगा दिवस के अवसर पर कई जगह लोगों ने बहाया पसीना।जानी योग की महत्ता ।
विश्व योगा दिवस के अवसर पर सुबह से ही लोगों ने योगा कैम्प में जाकर खूब योगा किया ।और योगा से होने वाले शरीर मे निरोगी काया की हकीकत जानी ।रामपुर मथुरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में योगासन कार्यक्रम का आयोजन सी,एच्,सी ,के वरिष्ठ डॉक्टर दीपक भदौरिया की देख रेख सम्पन्न हुवा जिसमे उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाते हुए श्री भदौरिया ने कार्यक्रम में योग कर रहे लोगों को बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है ।

जिसके निरन्तर प्रयास से हम सभी लोग निरोगी काया के साथ लम्बी उम्र तक जी सकते है ।निरन्तर योगाभ्यास से शरीर व मस्तिष्क तीव्र होता है ।कैम्प में उपस्थित लोगों ने डॉक्टर भदौरिया की बातों को सुना और जीवन मे धारण करने की बात कही ।वहीं रामपुरमथुरा के खण्ड विकास कार्यालय पर भी योगासन का कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारी हनुमान मिश्रा की देख रेख में सम्पन्न हुवा।जिसमे ब्लॉक के कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और योग से होने वाले शारीरिक विकास की जानकारी जानी ।इस अवसर पर ए,डी,ओ,(आई,एस,बी)अशोक त्रिबेदी अवधेशगुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें