सीतापुर-अनूप पांडेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
अटरिया इलाके के बिरसिंहपुर में आज शाम विश्व हिंदू परिषद की खुली बैठक हुई जिसमें जिला संगठन मंत्री उपस्थित हुए।
बताते चलें कि बिरसिंहपुर में विहिप के प्रखंड सह संयोजक श्याम गौड़ के नेतृत्व में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की खुली बैठक जिला संगठन मंत्री महेंद्र ने कहा कि आजकल का युवा बहुत अपने मार्ग से भटक कर गलत रास्ते पर चला जाता है जो आगे बहुत कठिनाइयों से अपना जीवन यापन करता है अगर युवा अपनी युवावस्था में ही राष्ट्र के प्रति लगाव और नेक रास्ते को अपना ले तो वही युवा एक दिन देश का भविष्य बनेगा वही बैठक आयोजित प्रखंड का संयोजक राम जी गौड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का साधुवाद ज्ञापित कर धन्यवाद दिया इस दौरान जिला सह मंत्री अनूप नगर संयोजक प्रदीप जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह जिला विद्यार्थी प्रमुख राम मोहन नगर कार्यकारिणी सदस्य आदित्य नगर मंत्री शिवम उत्तम कश्यप प्रभाकर विक्रम सिंह,अर्जुन प्रताप गौड राम गौड शुभम सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय ग्राम वासी उपस्थित रहे।