शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक डॉ राम राखन पाल के आवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बांके बिहारी दीक्षित बतौर मुख्य अतिथि भोलेद्र जी संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत उपस्थित रहे
संगठन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समस्त हिंदू भाइयों को जात पात वर्ग भेद को भुला कर संगठित होने की आवश्यकता है ।आप जब संगठित होंगे तभी आप सुरक्षित रहे गे पिछली सरकारों के द्वारा हिंदुओं पर जबरदस्त हमले हुए और जब शासन के उच्च अधिकारियों से अत्याचार के संबंध में कोई बात कही गई तो उसके बदले में हिंदुओं को तिरस्कार का सामना करना पड़ा हिंदू संगठित होगा तभी यह राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बन सकता है हम सब गांव गांव जाकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताएंगे। और हर गांव में हिंदू संगठन को खड़ा करेंगे जब हिंदू जागेगा
तभी संगठन मजबूत होगा हम अभी तहसील स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं उसके बाद विकास खंड स्तर पर फिर उसके बाद न्याय पंचायत स्तर, पर उसके बाद हर गांव, हर घर पहुंचकर अपनी बात पहुंचाएंगे बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष गणेश शंकर शुक्ल पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर राम राखन पाल ने भी अपने विचार रक्खे । सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष बांके बिहारी दीक्षित ने भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रबंधक सुधाकर नाथ शुक्ल, और पूर्व अध्यापक रमेश चंद्र मिश्र, बराती लाल गोमती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार गुप्त, आदर्श इंटर कॉलेज के लिपिक हरिद्वारी लाल पाल, प्रद्युम्न कुमार शुक्ल, पूर्व वयोवृद्ध दौलत सिंह तेंदुआ, उपस्थित रहे