मेरठ: योगी सरकार के नेता और मंत्री अपने विवावदित बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में बजरंग दल के जिलामंत्री ने कहा है कि अजान से उनकी नींद खराब होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर के लोग नहीं सुधते तो वे उनके कान उखड़वाकर गुद्दी के पीछले लगवा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है। ऐसे में उन लोगों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा और कार्रवाई कराते हुए जेल भिजवाया जाएगा। आगे पढ़े क्या है पूरा मामला….
-दरअसल, यह मामला मेरठ के मवाना थाने का है। यहां मोहल्ला मुन्नालाल में भगवान शिव का एक पुराना मंदिर है। आरोप है कि कुछ मुस्लिम महिलाएं और एक दो लोगों ने मंदिर के लाउडस्पीकर उतारने की मांग कर रहे हैं।
जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री सौरभ ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया है।
-उन्होंने कहा कि अजान की आवाज से मेरी नींद खराब होती है और मुस्लिम समाज के लोग बाज आ जाए वरना योगी राज है कान उखाड़कर फेंक देंगे।”
-विश्व हिंदुपरिषद के नेता ने कहा ‘समाजवादी के आजम खान का राज नहीं है जो मनचाहा कर लेंगे, बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके कान उखाड़कर जेल भेज देंगे।’