वीरू बने श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष तो प्रदीप बने महा मंत्री
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष रत पत्रकार संगठन श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के सम्पन्न हुए वार्षिक चुनाव में अमर उजाला के पत्रकार वीरेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ वीरू को अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित किया गया है जबकि इसी दौरान महा मंत्री के लिये हुये मतदान में अधिकतम मत प्राप्त करने पर दैनिक जागरण के पत्रकार प्रदीप तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया है।संगठन के इस वार्षिक चुनाव में निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अनीस,बच्चे भारती, ताहिर हुसैन,हेमन्त मिश्रा,गोपाल शर्मा,मोनिश अज़ीज़,आफताब अहमद आदि सभी सदस्यों ने बधाई दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में कार्यकारिणी पत्रकारों के हित मे उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक रहते हुए संघर्ष के लिए प्रयत्नशील रहेगी।