28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

वी ने यूपी में गीगानेट 4जी नेटवर्क क्षमता का विस्तार किया

लखनऊ,वी ने उत्तरप्रदेश के 7 शहरों म 3जीें स्पैक्ट्रम का 4जी में रीफ्रेम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इन शहरों में गीगानेट 4जी क्षमता का विस्तार होगा। सर्कल में 2100 मैगाहर्ट्ज के 5 मैगाहर्ट्ज के डिप्लाॅयमेन्ट के मद्देनज़र यह विकास कार्य किया जाएगा। जिसका अर्थ यह है कि राज्य में वी के उपभोक्ता बेहतर इंडोर कवरेज के साथ-साथ ज़्यादा डाउनलोड और अपलोड स्पीड का आनंद उठा सकेंगे। 3जी स्पैक्ट्रम क 4जी में माइग्रेशन द्वारा मौजूदा 4जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाया जाएगा, जिससे वी गीगानेट 4जी यूपी में बेहतर कवरेज, नेटवर्क गुणवत्ता और ज़्यादा टैªफिक क्षमता के साथ तीन गुना फायदे देगा। ब्राॅडबैण्ड टेस्टिंग और वेब-आधारित नेटवर्क डायग्नाॅस्टिक ऐप्लीकशन में ग्लोबल लीडर ओखला ने वी के गीगानेट को उत्तरप्रदेश सहित भारत का सबसे तेज 4जी नेटवर्क बताया है। वी के उपभोक्ता 4जी हैण्डसेट मंे 4जी सिम के इस्तेमाल पर सबसे तेज़ 4जी आनंद ले सकेंगे। वी क 3जी उपभोक्ता बिना किसी शुल्क के अपने सिम को 4जी में अपग्रेड कर सकते हैं और उत्तरप्रदेश के सबसे तेज़ 4जी का आनंद ले सकते हैं। यूपी में वी के 3जी उपभोक्ता घर बैठे यह अपग्रेड कर सकते हैं और घर पर 4जी सिम की फ्री डिलीवरी पा सकते हैं। सिम अपग्रेड हेल्पलाईन 95659 99992 पर काॅल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पिछले साल के दौरान उपभोक्ता के व्यवहार में ज़बरदस्त बदलाव आया है। जहां एक ओर डेटा की मांग कई गुना बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर टेलीकाॅम नेटवर्क डिजिटल सोसाइटी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके चलते कमर्शियल एवं रिहायशी इलाकों में 24/7 हाई-स्पीड मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की मांग बढ़ी है। 3जी को 4जी में रीफ्रेम करने की प्रक्रिया से वी स्पैक्ट्रम का अनुकूल उपयोग कर सकेगा और यूपी में स्मार्टफोन ग्राहकों एवं उद्यमों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें