28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

वी ने हंगामा के सहयोग से वी मुवीज़ एण्ड टीवी ऐप पर लाॅन्च की प्रीमियम वीडियो आॅन डिमांड (पीवीओडी) सर्विस

यह पेशकश वी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपभोताओं के लिए है जो प्रीमियम फिल्मों का आनंद उठाना चाहते हैं; यह सर्विस अन्य डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स की तुलना में बेहद आकर्षक दरों पर उपलब्ध है

लखनऊ, 25 फरवरी, 2021ः अग्रणी दूरसंचार ब्राण्ड वी ने आज हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेमेन्ट की ओर पेश की गई डील्स के साथ अपने पे पर व्यू सर्विस माॅडल का लाॅन्च किया है। यह भारत के उभरते प्रीमियम वीडियो आॅन डिमांड (पीवीओडी) बाज़ार में किसी दूरसंचार सेवा प्रदाता द्वारा पेश की गई अपनी तरह की पहली पेशकश है।

इसके साथ वी के उपभोक्ता चार भाषाओं- हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगु में 380 से अधिक फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे, जिनमें मास्टर फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन द्वारा पेश की गई 2020 की सबसे चर्चित फिल्म- ‘टेनेट’ भी शामिल है।

भारत में पीवीओडी बाज़ार अपनी शुरूआती अवस्था में हैं, किंतु यह तेज़ी से विकसित हो रहा है, भारतीय उपभोक्ता आज कीमत और पंसद को लेकर बेहद सजग हो गया है। महामारी के दौर के बाद पीवीओडी माॅडल्स में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं, आज उपभोक्ता अपने घर में आराम से बैठकर मनोरंजन के विकल्पों का आनंद उठाना चाहते हैं।

टीवी मुवीज़ एण्ड टीवी पे पर व्यू माॅडल हमारी मनोरंजन पेशकश का प्राकृतिक विस्तार है। मौजूदा पेशकश के साथ उपभोक्ता अपने रीचार्ज या पोस्ट-पेड प्लान के मुताबिक बिना किसी अतिरिक्त लागत के कंटेंट देख सकते हैं। पे पर व्यू लाॅन्च के तहत उपभोक्ता को सिर्फ उसी कंटेंट के लिए कीमत चुकानी होगी, जिसे वे अपनी पसंद की भाषा में देखना चाहते हैं।

इस साझेदारी पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘वी उपभोताओं के लिए नए प्रस्ताव एवं लागत प्रभावी पेशकश लाने के लिए शीर्ष पायदान के कंटेंट प्रदाताओं के साथ निरंतर साझेदारियां कर रहा है। अर्थव्यवस्था और मनोरंजन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगे हैं, इसी बीच कंटेंट उपयोग के नए माॅडल विकसित हो रहे हैं, जहां उपभोक्ता किसी विशेष कीमत पर एक विशेष कंटेंट देखना चाहते हैं। आधुनिक एवं साझेदारी उन्मुख कंटेंट रणनीति के साथ हम दूरसंचार जगत में यह अनूठी पहल लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे जैसी सोच वाले हंगामा डिजिटल जैसे साझेदारों के साथ काम करते हुए हम इस सेगमेन्ट में तेज़ी से विकसित हो सकेंगे।’’

साझेदारी पर बात करते हुए सिद्धार्थ राॅय, सीओओ, हंगामा डिजिटल मीडिया ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल स्टुडियोज़ के साथ साझेदारी के माध्यम से हंगामा प्ले, हाॅलीवुड ब्लाॅकबस्टर्स की थिएटर में रिलीज़ के कुछ ही सप्ताहों के भीतर अपने उपयोगकर्ताओं को पे पर व्यू माॅडल के आधार पर इनका आनंद उठाने का अवसर प्रदान करता है। हंगामा प्ले की इस ट्राज़ैक्शनल सर्विस तथा वी मुवीज़ एण्ड टीवी के एकीकरण से उपयोगकर्ता अपने फोन पर ही हाॅलीवुड की नई फिल्मों के साथ विश्वस्तरीय मनोरंजन का आनंद उठा सकेंगे। वी के साथ हमारी लम्बी एवं अच्छी साझेदारी रही है और हमें विश्वास है कि इस नई साझेदारी से आॅन-डिमांड सेवाओं का दायरा विस्तारित होगा, और वी के उपयोगकर्ता इनका आनंद उठा सकेंगे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें