लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। इन्दिरा नगर स्थित वेदान्त ओरो डेन्टल केयर की ओर से चेक-अप का आयोजन किया गया। जिसमे (डाॅ0 प्रतिमा श्रीवास्तव बी0डी0एस0, एम0डी0एस0 पेरियोडोन्टिस इम्प्लांटोलोजिस्ट एवं डेन्टल सर्जन) की तरफ से ओरल हाइजिन डे के उपलक्ष्य में 1 अगस्त 2017 को डेन्टल अवेयनेस प्रोग्राम का आयोजन संस्कार पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें डाॅ0 प्रतिमा श्रीवास्तव जी ने सभी बच्चों की दांतो के बारे में जरूरी जानकारी दी तथा उससे संबंधित बीमारियों के बारे बताया साथ दांतो की सही देखभाल करने के उपाय भी बताये गये।
10 अगस्त 2017 को फ्री डेन्टल चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया। जिसमें वेदान्त ओरो डेन्टल केयर की तरफ से डाॅ0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने सभी बच्चों का फ्री चेकअप किया तथा दवाईयाँ भी बांटी। इस आयोजन में डाॅ0 प्रतिमा श्रीवास्तव का साथ डाॅ0 षिवांगी श्रीवास्तव तथा डेंटल हाइजिनिस्ट अमित चैधरी ने दिया। इन दौरान बच्चों ने कई प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया जिसमें जीतने वाले बच्चों का स्थान निम्न प्रकार से है:-
इन सभी प्रतियोगिताओ में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया तथा सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्षन किया जिनका प्रदर्षन सराहनीय था।
रंग भरो प्रतियोगिता
1. साहिबा (कक्षा के0जी0), 2. रूबाब सिद्धीकी (कक्षा 3), 3. नमीरा खान (कक्षा 4), 4. अंष खरे (कक्षा 6), 5. अंषिता खरे (कक्षा 7)
निबंध प्रतियोगिता
1. मंजिल हुसैन खान (कक्षा 3), 2. रूबाब सिद्धीकी (कक्षा 3)
सामान्य अध्ययन प्रतियोगिता
1. अविका रावत (कक्षा 5), 2.नकुल कनौजिया (कक्षा 6), 3. अंषिका सिंह (कक्षा 5)